पटियाला. पटियाला की सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी बंद है। कुछ दिनों पहले ही गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई गई है जिसके बाद पहले से जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनको भी बंद किया गया है। इन दोनों का जेल प्रशासन ने काम भी दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू क्लर्क का तो दलेर मेहंदी मुंशी की जिम्मेदारी संभाल रहे है।

अगर हम बात करें नवजोत सिंह सिद्धू की तो उनको 34 साल पूराने रोडरेज केस में दोषी पाया गया था, कुछ समय पहले ही जब सुप्रीम कोर्ट से नवजोत सिंह सिद्धू को राहत मिली तो उन्होंने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उनको पटियाला की सेंट्रल जेल में भेजा गया।नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में कैदी नंबर 241383 दिया गया है, उनको बैरक नंबर 10 में रखा गया है।

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की बात करे तो उनको 18 साल पुराने मानव तस्करी मामले में पटियाला कोर्ट ने दोषी पाया। इसके बाद कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाया, जिसके बाद उनको पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा है। बता दें कि दलेर और सिद्धू को पटियाला जेल की एक ही बैरक में है। दलेर मेहंदी के खिलाफ साल 2003 में केस दर्ज किया गया था, उन पर गैर कानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजने का आरोप लगा था ओर इसके लिए उन्होंने मोटी रकम भी ली थी। जिसके बाद उनको दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई गई है।