नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान में नए आर्मी चीफ के नाम पर पहले से ही जबरदस्‍त सियासत चल रही है और अब पूर्व पीएम इमरान खान ने एक और संगीन आरोप पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर लगा दिया है। उन्‍होंने अपनी गुजर खान में लान्‍ग मार्च के दौरान हुई रैली में नवाज पर पूर्व आर्मी चीफ जनरल आसिफ नवाज जंजुआ को रिश्‍वत के तौर पर लग्‍जरी कार देने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि नवाज ने उन्‍हें रिश्‍वत का लालच दिया था, लेकिन, जनरल ने इसको स्‍वीकार नहीं किया था।

आपको बता दें कि जनरल आसिफ देश के चौथे सेना प्रमुख थे। उनकी मौत आज भी एक रहस्‍य है। उनके शव की जांच अमेरिका और ब्रिटेन में हुई थी जिसमें उनकी हत्‍या की तरफ अंगुली उठाई गई थी। पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो ने उनकी हत्‍या किए जाने का आरोप नवाज शरीफ पर मढ़ा था। इमरान खान ने नवाज शरीफ पर अब जो आरोप लगाए हैं वो वहां की सियासत में बेहद संगीन माने जा रहे हैं। इमरान खान ने इस रैली को वर्चुअली संबोधित किया था। इमरान खान ने यही आरोप जमन पार्क के अपने घर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में भी लगाए हैं।

इमरान खान का कहना है कि नवाज शरीफ देश के नए आर्मी चीफ को अपनी पसंद के मुताबिक तय करना चाहते हैं जो उनके ऊपर लगे सभी इल्‍जामों को खत्‍म कर दे और उन्‍हें राजनीति से हमेशा के लिए बेदखल कर दे। पूर्व पीएम ने ये भी कहा कि नवाज इस नियुक्ति में कोई हस्‍तक्षेप न करें ऐसा नहीं हो सकता है। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि नए आर्मी चीफ को ऐसे ही पारदर्शिता के साथ नियुक्‍त क‍िया जाना चाहिए जैसे चीफ जस्टिस आफ पाकिस्‍तान को किया जाता है। लेकिन शहबाज शरीफ ऐसा नहीं चाहती है। वो यही चाहती है कि किसी तरह से इस नियुक्ति से उन्‍हें फायदा मिले और इमरान खान का नुकसान हो।

इमरान खान ने ये भी आरोप लगाया कि वो उन्‍हें किसी भी सूरत में अयोग्‍य करार दिलवाना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि अपने ऊपर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोप किसी सूरत से खत्‍म हो जाएं। इतना ही नहीं नवाज और शहबाज मिलकर आर्मी एक्‍ट में बदलाव तक करने की मंशा रखते हैं। ऐसा वो केवल अपने निजी हितों को साधने के लिए करना चाहते हैं। पीडीएम की कोशिश है कि वो आर्मी चीफ को पंजाब पुलिस के आईजी की ही तरह बना दे। इमरान ने कहा कि वो इसको कोर्ट में चुनौती देने से भी पीछे नहीं हटने वाले हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान में नए आर्मी चीफ को लेकर कवायद शुरू हो गई है। पीएम शहबाज शरीफ अपने अन्‍य साथियों और सरकार समर्थित दलों से इस बारे में राय ले रहे हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने ब्रिटेन का निजी दौरा भी किया था। उस वक्‍त इस दौरे को लेकर भी यही अटकलें लगाई गई थीं कि शहबाज इस बारे में नवाज से राय लेने वहां गए थे। सरकार की तरफ से कहा गया है कि नए आर्मी चीफ के नाम को लेकर मंगलवार या बुधवार में खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्‍म हो रहा है।