हम जब-जब बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं, तो रुकने के लिए कोई ना कोई गेस्ट हाउस या होटल तो जरूर लेते हैं। अब ऐसे में हमारी ख्वाइश रहती है कि एक टॉप फ्लोर वाला रूम भी मिल जाए, जहां से उस जगह का बेस्ट व्यू दिखे। और कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ऊंचाई पर ना जाकर ग्राउंड फ्लोर का ही रूम लेना पसंद होता है।

लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि ना तो आपको चौथी मंजिल का कमरा लेना चाहिए और ना ही ग्राउंड फ्लोर का रूम बुक करना चाहिए। जी हां, इसके पीछे भी एक बड़ी वजह छिपी हुई है। चलिए आपको फिर इस जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।
​घूमे हुए पर्यटकों का अनुभव ​

ऐसे बहुत से पर्यटक हैं, जो कई देशों में घूमते हैं और स्टे करने के लिए होटल रूम बुक करते हैं। ऐसे लोग विभिन्न देशों के होटलों में सेफ्टी-सिक्योरिटी को भी बेहद नजदीक से देखते हैं। इन्हें आप ट्रेवल एक्सपर्ट भी कह सकते हैं जो लोगों के साथ कई तरह की जानकारी साझा करते हैं। ऐसे ही एक एक्सपर्ट Lloyd Figgins हैं जो लोगों के साथ अपने घूमने-फिरने का अनुभव शेयर करते हैं। इनके अनुसार ही आपको होटल में चौथी मंजिल से ऊपर और ग्राउंड फ्लोर का कमरा नहीं लेना चाहिए।

Lloyd Figgins के अनुसार, अगर आप किसी भी होटल में कमरा बुक करने वाले हैं, तो पहले देख लें कहीं वो चौथी मंजिल से ऊपर तो नहीं है और ये भी ध्यान रखें कि वो ग्राउंड फ्लोर पर ना हो। उन्होंने इसके 2 कारण भी बताएं हैं। Lloyd के अनुसार, उनकी यात्रा में ज्यादातर होटलों में सेफ्टी-सिक्योरिटी को लेकर लापरवाही देखने को मिली। खासकर अग्नि सुरक्षा में।

ऐसे में अगर आप चौथी मंजिल में कमरा बुक करते हैं, और अचानक वहां आग लग जाती है, तो आप उसमें फंस सकते हैं। सीढ़ियों से नीचे उतरना चाहेंगे तो वो भी आसानी से संभव नहीं होगा, इसलिए अपनी सेफ्टी को देखते हुए दूसरी या तीसरी मंजिल पर बने कमरे लेना बेस्ट है।

अब बात करें आपको ग्राउंड फ्लोर पर कमरा क्यों नहीं लेना चाहिए, तो Lloyd Figgins ने इसकी भी वजह बताई है, कहते हैं होटलों में वैसे सिक्योरिटी खूब देखने को मिलती है, लेकिन इसके बाद भी वहां चोरियां होती हैं। अगर किसी न किसी वजह से होटल के रेस्तरां रिसेप्शन या मीटिंग एरिया में आप खड़े हुए हैं और अगर कोई आपको भाप लें कि कौन सा कस्टमर कितना अमीर है और किस मंजिल पर ठहरा है, तो ग्राउंड फ्लोर पर आसानी से चोरी हो सकती है।

चूंकि ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में से चोरी करके निकलना आसान है, इस वजह से ज्यादातर लोग ऐसे रूम को अपना निशाना बनाते हैं। इससे ऊपर की मंजिल वाले कमरों में चोरी करना मुश्किल है और चोरी करते हुए पकड़ा भी जा सकता है। इसलिए ग्राउंड फ्लोर पर रूम लेने से बचें।