अगर आपको 40 साल का समय बहुत ज्यादा लग रहा है तो इससे कम समय के लिए भी इन्वेस्टमेंट पॉसिबल है. ऐसे में 12 फीसदी तक औसत रिटर्न मिल सकता है. 35 साल के लिए अगर आप म्यूचुअल फंड में डिविडेंड रिइन्वेस्टमेंट प्लान (DRIP) में इन्वेस्ट करते हैं तो रिटर्न रेट आपको 15 फीसदी मिल जाएगा.

डिविडेंड रिइन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट करने पर जो भी डिविडेंड मतलब लाभांश आपको मिलता है, उसे दोबारा इन्वेस्ट कर सकते हैं. ऐसे में इन्वेस्ट की जाने वाली राशि में लगातार बढ़ोतरी होती है और रिटर्न में भी बढ़ोतरी होती है. हालांकि, 2 से 6 फीसदी तक डिविडेंड हर साल मिल सकता है. यह पूरी तरह म्यूचुअल फंड के टाइप और स्टॉक पर निर्भर करता है, जो म्यूचुअल फंड होल्ड करता है. डाइवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड के बजाए आप चाहें तो छोटे या मिडकैप फंड्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. ये 25-30 साल से भी कम होते हैं, लेकिन इसमें जोखिम ज्यादा होता है तो फायदा भी ज्यादा ही रहता है.

रोज दें सिर्फ 160 रुपये, घर बैठे मिलेंगे 23 लाख रुपये, हो जाएंगे मालामाल lic money back policy

हर महीने 5500 रुपए की RD जमा करके भी करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए बैंक में पहले RD अकाउंट खुलवाएं और उसमें हर महीने इतनी राशि जमा करें. अब अगर आपको 9 फीसदी हर साल के हिसाब से ब्याज मिले तो सिर्फ 30 साल में ही आप करोड़पति बन जाएंगे. अगर इससे कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो 25 साल के लिए 9000 रुपए, 20 साल के लिए 15000 रुपए, 15 साल के लिए 26400 रुपए, 10 साल के लिए 51500 रुपए जमा करने होंगे.