खास बात ये है कि ज्योति ने बाजार में अच्छे से रिसर्च की और बाजार की डिमांड के हिसाब से ही काम किया. इसके बाद उन्होंने Ebay पर सामान बेचा और इसके बाद धीरे-धीरे संस्कृति विंटेज अस्तित्व में आया. बता दें कि यह ज्योति का ऑनलाइन स्टोर है, जहां से ज्योंति भारत में और भारत से बाहर विंटेज साड़ियां भेज रही हैं. ज्योति के पास साड़ियों में कई ऑप्शन हैं, जिसकी वजह से लोगों को उनका ब्रांड काफी पसंद आ रहा है.
पहले ज्योति ने Ebay के साथ काम किया और फिर विदेश में ही अमेजॉन पर भी सामान बेचे. इसके बाद जब अमेजॉन भारत में लॉन्च हो गया तो उन्होंने उसके साथ ज्वैलरी का काम भी शुरू किया. धीरे-धीरे उनका बिजनेस आगे बढ़ता चला गया और उन्होंने कई ऊंचाइयों को छुआ. रिपोर्ट के अनुसार, 50 हजार रुपये के टर्नआउट के साथ शुरू हुआ उनका बिजनेस 10 करोड़ के टर्नआउट तक पहुंच गया है.
अब ज्योति के ब्रांड संस्कृति की साड़िया कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रही हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. उन्होंने इसकी खुद की वेबसाइट भी बना रखी है, जिस पर वो सीधे डॉलर समेत कई करेंसी के साथ बिजनेस कर रही हैं. अब वो 50 से ज्यादा देशों में बिजनेस कर रही हैं और उनके 70 फीसदी ग्राहक ब्रांड लवर्स हैं.