साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी Kia Carens के नए लग्ज़री (O) वेरिएंट को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजे इस वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये नया वेरिएंट पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. ये नया वेरिएंट मौजूदा लग्ज़री प्लस और लग्ज़री ट्रिम के बीच पोजिशन करेगा. हालांकि, इसमें कुछ फीचर्स जो कि लग्ज़री प्लस ट्रिम में मिलते हैं उन्हें शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि, Kia Carens Luxury (O) ट्रिम केवल 7-सीट कन्फ़िगरेशन के साथ आती है और इसके सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में बेंच सीट दिए गए हैं. इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग शामिल हैं. ये लाइटिंग ड्राइविंग मोड्स के अनुसार केबिन के भीतर कलर बदलती है. हालांकि कुछ फीचर्स इसमें नहीं मिलते हैं, जैसे कि 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्ट्म, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट.

Kia Carens Luxury (O) ट्रिम में कुछ विशेष फीचर्स मिलते हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड कप होल्डर्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील और बहुत कुछ शामिल है. इसके अलावा इस कार में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे एक प्रीमियम एमपीवी बनाते हैं.

जैसा कि हमने उपर बताया कि, इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसमें कंपनी ने टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन या एक टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन का विकल्प दिया है. इसका पेट्रोल इंजन 157.8बीएचपी की पावर और 253एनएम का टार्क जेनरेट करता है और यह पावरट्रेन विशेष रूप से 7-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ आता है. वहीं, डीजल इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 114बीएचपी की पावर और 250एनएम का टार्क जेनरेट करता है.

गौरतलब हो कि, Kia Carens बाजार में कुल 6 ट्रिम्स में आती है, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस शामिल है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये कार 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में आती है, ख़बर है कि यह जल्द ही फाइव-सीटर लेआउट के साथ भी आ सकती है.