साल 2021 कई शुभ संयोग के साथ शुरू हो रहा है, जो जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे। साल 2020 में कोरोना महामारी ने सभी पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। वर्ष 2021 नए साल के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। हर किसी के दिल में आशा है कि नया साल खुशियां और शुभ संदेश लेकर आएगा। नए साल पर शुक्रवार होने के साथ ही पुष्य नक्षत्र का बेहद शुभ योग बन रहा है।
पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। मान्यता है कि इस नक्षत्र में किए गए काम सर्वथा सफल होते हैं। पुष्य नक्षत्र 31 दिसंबर 2020 की शाम 7 बजकर 50 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। एक जनवरी 2021 की शाम 8ः15 तक रहेगा।
खरीदारी के लिए शुभ
पुष्य नक्षत्र का संयोग खरीद-बिक्री के लिए और मुहूर्त आदि के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन सूर्य-बुध ग्रह मिलकर बुधादित्य योग बना रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है।
इस शुभ संयोग में प्रॉपर्टी, वाहन और कपड़ों की खरीदारी करना भी शुभ होता है। इस योग में शनि और गुरु दोनों का शुभ प्रभाव होता है, साथ ही शुक्र लक्ष्मी कारक हो जाता है। इसलिए ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक लंबे समय तक फायदा देने वाले काम इस योग में शुरू करने चाहिए।
सिद्धिकारक अमृत योग
नव वर्ष में सूर्योदय तक अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग दोनों ही बने हैं। इस योग को कार्यों की पूर्ति के लिए खास माना जाता है। अपने नाम के अनुसार अमृत सिद्धि योग भी अमृत के समान फलदायी होता है। अमृत सिद्धि योग में अगर कोई जरूरी काम करते हैं तो सफलता मिलती है।
नए साल पर जश्न के लिए किसी को भी अनुमति नहीं
मेरठ में कोरोना संक्रमण के चलते नए साल के जश्न पर इस बार पुलिस ज्यादा सतर्क रहेगी। 31 दिसंबर की रात को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अभी तक पुलिस-प्रशासन की तरफ से कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की गाइडलाइन के तहत होटल या अन्य स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, लेकिन बिना अनुमति कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे।
कंकरखेड़ा, परतापुर, हाईवे, दिल्ली रोड, गढ़ रोड के अलावा शहर के होटलों में नए साल के जश्न को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति के लिए आयोजकों को अभी अनुमति नहीं मिल रही है, जबकि चार दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में कई आयोजक सत्ताधारी नेताओं से सिफारिश लगवा रहे हैं। वहीं, पुलिस व प्रशासन की तरफ से अभी किसी भी होटल या अन्य स्थल के लिए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है।
कार्यक्रमों की अनुमति देने के लिए पहले थाना पुलिस, उसके बाद सीओ, मजिस्ट्रेट व एडीएम सिटी के यहां से कार्यक्रम की अनुमति जारी होती है। लेकिन थाना पुलिस ने आयोजकों को यह कहकर अनुमति देने से मना करना शुरू कर दिया है कि कोरोना संक्रमण में इस बार कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि होटल व अन्य स्थानों पर कोरोना के तहत जो गाइडलाइन है यदि आयोजक उनकी जिम्मेदारी लेंगे तो उसके बाद ही अनुमति पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रमों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया या नहीं इस पर पुलिस की नजर रहेगी।