नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में दक्षिण एशियाई और इंडो.कैरेबियाई समुदायों के हिंदुओं के लिए भी जश्न मनाने न्यूयॉर्क के मेयर बोले. राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जश्न का मौकाए आध्यात्म के लिए अच्छा अवसर
जब उनसे अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर न्यूयॉर्क के हिंदुओं में दिख रहे उत्साह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस कार्यक्रम को हिंदुओं के लिए बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा यह हिंदू समुदाय को आध्यात्मिकता ऊपर उठाने का मौका देता है।

मेयर एरिक एडम्स ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ भारत ही नहीं न्यूयॉर्क में दक्षिण एशियाई और इंडो.कैरेबियाई समुदायों के हिंदुओं के लिए भी जश्न मनाने का एक मौका है।

जब उनसे अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर न्यूयॉर्क के हिंदुओं में दिख रहे उत्साह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस कार्यक्रम को हिंदुओं के लिए बेहद अहम बताया।

न्यूयॉर्क से 2021 में मेयर पद की दौड़ जीतने वाले अश्वेत एरिक एडम्स की जीत के पीछे मंदिर के पुजारी स्वामी सत्यानंद के आशीर्वाद का नतीजा भी माना जाता है। उन्होंने भगवान श्री राम और देवी सीता व उनकी शिक्षाओं के महत्व का भी कार्यक्रम में विशेष उल्लेख किया।