जम्मू. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जम्मू में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में एनआईए ने आज जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा और नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।