कन्नौज: दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. कन्नौज के तालग्राम कोतवाली क्षेत्र में पहले तो एक लड़की बारात से गायब कर दी गई और फिर उसका शव ऐसी बर्रबर हालत में मिला जिसे देखकर रूह कांप जाए. दरअसल, दरिंदों ने लड़की के गुप्तांग को काट दिया था और उसकी आंखें भी निकाल ली थीं. मामला इतना बड़ा था कि कानपुर के आईजी ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं मृतका की मां ने दरिंदों के लिए फंसी या फिर गोली मार देने की सजा की मांग की है.

सबूत जुटाने के लिए आईजी के द्वारा लखनऊ से स्पेशल फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि जांच पड़ताल में किसी भी किस्म की कमी न रह जाएं. मामला रविवार शाम का है जब बच्ची का शव और फिर उसके कपड़े और चप्पल पुलिस ने बरामद कर लिए.

बालिका के शव से कुछ दूरी पर उसके कपड़े और उसके सिर के नोचे गए बाल बरामद कर लिए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया लेकिन उसमें मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. चूंकि शव का कई हिस्सा सड़ चुका था और कई हिस्सा गायब, वहीं कुछ हिस्सों को जानवरों द्वारा नोट दिया गया था. ऐसे में मौत की वजह साफ नहीं हो पा रही है. हालांकि, थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल ने मामले को लेकर कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखते हुए केस में धाराओं को बढ़ाया जाएगा ताकि जांच को आगे बढ़ाई जा सके.

बालिका हत्याकांड केस की जांच और खुलासे के लिए सौरिख थाना प्रभारी विक्रम सिंह व एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही चार टीमों का गठन कर लिया गया है. इस मामले में फिलहाल हिरासत में 12 लोग लिए गए है. कइयों को मोबाइल सर्विलांस पर लगाया जा चुका है. पूछताछ के दौरान एक आरोपी से कुछ बातों का पता लगवाया गया है.

घटना के सामने आने के बाद पूरा गांव डरा हुआ है. हालांकि कल रात पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. बच्चों में घटना को लेकर दहशत है और डर के मारे कई बच्चे स्कूल तक नहीं गए. जो बच्चे स्कूल गए उनको छोड़ने और लाने उनके पेरेंट्स को जाना पड़ा. घटना ने गांव वालों को पूरी तरह से डरा दिया है.

प्रधान और थाना प्रभारी के सामने ही कन्नौज मेहंदी घाटा पर शव का अंतिम संस्कार किया गया.छिबरामऊ की बीजेपी विधायक अर्चना पांडेय ने यहां पहुंचकर परिजनों को- दिलासा दिया और मदद का आश्वासन भी दिया है. वहीं बेहटा चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दरोगा और दो सिपाही को तैनात किया गया. हलांकि इस चौकी से 53 गांव संबद्ध हैं. हलांकि मामले में आरोपी की पहचान साफ होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात पुलिस कह रही है.