नई दिल्ली: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली. इंगेजमेंट मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई. इस मौके पर गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गई. पूरा अंबानी कुनबा एक साथ नजर आया. वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी अंबानी के घर उन्हें बधाई देने पहुंचे थे.

अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के दौरान पूरा अंबानी परिवार एक साथ रॉयल लुक मे नजर आया. नीता अंबानी से लेकर श्लोका और ईशा अंबानी तक हर कोई बेहद खूबसूरत लग रही था.

बड़े भाई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने भी शिरकत की थी. इस दौरान जहां अनिल पिंक कुर्ते में नजर आए तो टीना बनारसी साड़ी में सजी-धजी दिखाई दीं.

बीत रात अंबानी के घर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पहुंचे थे. दीपिका पादुकोण रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणवीर ब्लैक एथनिक वीयर में काफी हैंडसम लग रहे थे.

अंबानी के घर शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. हांलाकि शाहरुख मीडिया से रूबरू नहीं हुए, गौरी और आर्यन ने ही मीडिया को पोज दिए. इस दौरान गौरी व्हाइट लहंगे में कहर ढा रही थीं.

अक्षय कुमार रेड कलर के एथनिक कुर्ते में बेहद स्टाइलिश नजर आए.

सारा अली खान ने व्हाइट कलर के शरारा में एंट्री की. उनके आते ही सबकी निगाहें उनपर ही टिक गईं.

कैटरीना कैफ भी व्हाइट कलर के आउटफिट में सिंपल लुक में अंबानी के घर पहुंची थी.

सलमान खान ने भी मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे. उन्होंने सिंपल ब्लू कलर का कुर्ता कैरी किया था.

बीती शाम बोनी कपूर भी अपने बेटे अर्जुन कपूर और बेटियां जाहन्वी और खुशी कपूर के साथ अंबानी के घर पहुंचे थे.

वरुण धवन भी अपनी लव लेडी के साथ साथ अनंत और राधिका को सगाई की बधाई देने पहुंचे थे.

अंबानी के घर ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी शिरकत की थी. उनके साथ उकी बेटी आराध्या बच्चन भी दिखाई दीं.