नई दिल्ली. स्ट्रीट फूड बनाने और बेचने वाले लोग आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं. कुछ एक्सपेरिमेंट्स तो सफल हो जाते हैं, तो कुछ को देखकर लोगों का दिमाग खराब हो जाता है. अभी कुछ ही समय पहले मैगी के साथ लोग अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. वहीं अब इस लिस्ट में ऑमलेट भी आ गया है.

हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग हैरान और परेशान हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को बिना मक्खन, तेल और घी के ऑमलेट बनाते हुए देखेंगे. हमें मालूम है कि आप ये जानकर हैरान हो रहे हैं, लेकिन यही सत्य है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक अंकल जी को पानी से ऑमलेट बनाते हुए देखेंगे. जी हां, पानी वाला ऑमलेट. सुनने में ही ये अटपटा लग रहा है, तो खुद ही सोचिए इसका स्वाद कैसा होगा. हालांकि, ऑमलेट बेच रहे अंकल दावा करते हैं कि उनका ऑमलेट बहुत स्वादिष्ट है.

सोशल मीडिया पर जैसे ही पानी वाले ऑमलेट का वीडियो वायरल हुआ, तो लोग हैरान हो गए और अंकल को खरी-खोटी सुनाने लगे. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया गुस्से से भरी थी. नेटिजन्स ने कहा कि अंडे (Eggs) ही बचे थे अब उसका भी बुरा हाल कर दिया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hunger_killer_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 2 महीने पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 22 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘ये क्या बकवास बनाया है.’ वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘तुम बस खाना बर्बाद कर रहे हो अंकल.’