नई दिल्ली. भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और एकल सरकारी स्वामित्व वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यह विश्व का सबसे बड़ा नियोक्ता भी है जो लगभग 15 लाख लोगों को नौकरी देता है. भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान करता है. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि आप चलती ट्रेन में ही अपनी रिजर्व्ड टिकट श्रेणी को अपग्रेड कर सकते हैं. अगर आप स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे हैं तो आप चलती ट्रेन में ही एसी क्लास में बर्थ बुक कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे का मकसद यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव देना है. इसलिए रेलवे के नियम काफी लचीले हैं. खासकर, बर्थ बुकिंग के संबंध में. यह जहां चलती ट्रेन में ही टिकट की दूरी बढ़ाने का मौका यात्री को देता है, वहीं अपनी टिकट को अपग्रेड कर किसी दूसरी ऊपरी श्रेणी में यात्रा करने का अवसर भी देती है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि केवल रिजर्व टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
भारतीय रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ट्रेन में बैठे-बैठे ही आपको यह सुविधा मिल जाती है. मान लो कि आप स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे हैं. आपकी इच्छा एसी क्लास में यात्रा करने की है, तो बस आपको टीटीई से ही संपर्क करना है, जो यात्रा के समय डिब्बे में है. टीटीई को आपको बताना होगा कि आप स्लीपर क्लास से एसी श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं. टीटीई आपको एसी क्लास में बर्थ अलॉट कर देगा.
मौजूदा श्रेणी से दूसरी क्लास में अपग्रेडेशन के लिए आपको उस श्रेणी का रिजर्वेशन शुल्क तो भरना ही होगा साथ ही दोनों श्रेणियों के किराए में जो अंतर है, वो भी देना होगा. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आपको ऊपरी क्लास में तभी बर्थ मिलेगी, जब वहां कोई सीट खाली होगी. अगर सीट खाली नहीं है, तो आपको अपनी मौजूदा श्रेणी में ही सफर करना होगा. इसलिए यह जरूरी नहीं है कि हर हाल में आपकी इच्छा रेलवे पूरी करेगा.