हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने लोगों को आगे आने और कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहन देने की घोषणा की है. इससे पहले भी, नागरिक निकाय ने कोविड -19 वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों मुफ्त में खाद्य तेल देने और उनके लिए लकी ड्रॉ जैसे प्रोत्साहन का ऐलान किया था. इसका उद्देश्य टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ ही 100% लोगों का टीकाकरण करना है. इसके अलावा, एएमसी ने लकी ड्रॉ जीतने वाले 25 लोगों के लिए ₹10,000 के अतिरिक्त उपहारों की भी घोषणा की थी.

सिर्फ गुजरात में ही नहीं देश भर में कई राज्यों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे पहले उत्तराखंड ने अक्टूबर में एक ‘टीकाकरण मेले’ की घोषणा की थी और इस अवधि के दौरान वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को बताया गया कि वे एक लकी ड्रा के लिए पात्र हैं जिसमें वे इलेक्ट्रिक स्कूटी, साउंड सिस्टम के साथ एलईडी टीवी और डबल-डोर रेफ्रिजरेटर के अलावा अन्य पुरस्कार जीत सकते हैं. इसके साथ ही स्मार्टफोन, टैबलेट, माइक्रोवेव, किचन अप्लायंसेज, फूड प्रोसेसर, ओवन, इंडक्शन, ट्रैकसूट और जूते जैसे सांत्वना पुरस्कारों को देने का भी ऐलान किया गया था.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के सामने आने के मद्देनज़र गुजरात सरकार ने राज्य के आठ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. रात्रि कर्फ्यू अब 10 दिसंबर तक लागू रहेगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आठ शहरों में एक नवंबर से देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू है. हालांकि, दिवाली और छठ पूजा तथा कोविड-19 के मामलों में कमी आने के चलते नवंबर में कर्फ्यू का वक्त दो घंटे घटा दिया गया था.

एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और ये अब एक से 10 दिसंबर तक लागू रहेगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, इन शहरों में दुकान, सैलून रात 12 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रेस्तरां को आधी रात तक खुले रहने की इजाजत है लेकिन वे 75 फीसदी क्षमता के साथ ही खुले रहेंगे. वहीं खाने की ‘होम डिलिवरी’ तथा खाना पैक करा के घर ले जाने (टेक अवे) की सेवा भी आधी रात तक जारी रहेगी.