वाशिंगटन. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की स्पेसएक्स विमानों में इंटरनेट सेवाओं का प्रभावी रूप से विस्तार कर रही है. एलन मस्क की कंपनी ने स्टारलिंक एविएशन सेवा शुरू की है, जिसके तहत यात्रियों को वाईफाई सेवा का लाभ मिलेगा. कंपनी 150,000 डॉलर (करीब 1,24,44,075 रुपये) का हवाई जहाज एंटीना प्रदान कर रही है.
मस्क ने ट्वीट कर बताया कि, हवाई जहाज में इंटरनेट वैसे ही लगेगा जैसे आप घर पर इंटरनेट एक्सेस करते हैं. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में बताया कि एक प्लेन से दूसरे दूर के प्लेन में स्टारलिंक वीडियो कॉल भी की गयी, जो बिना किसी रुकावट के चली.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘स्टारलिंक एविएशन 2023 के मध्य में टर्मिनलों की डिलीवरी शुरू कर देगा.’ रिपोर्टों में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेटअप के लिए हार्डवेयर की कीमत 150,000 डॉलर (करीब 1,24,44,075 रुपये) होगी. यह लागत एंटीना के लिए रखी गई है, यह विमान में स्थापित होगा ताकि नेटवर्क सिग्नल अच्छा रहे. कंपनी का दावा है कि प्रत्येक टर्मिनल वीडियो कॉल और ऑनलाइन गेमिंग के लिए 350Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. कंपनी का कहना है कि यह स्पीड वीडियो कॉल, ऑनलाइन गेमिंग, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क और तमाम इंटरनेट संबंधी कार्यों को प्लेन में करने के लिए पर्याप्त है.
इस सेवा की बुकिंग कीमत 5,000 डॉलर जो करीब 4,14,621 रुपये है. स्टारलिंक और वनवेब जैसी कंपनियां उपग्रहों के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में, वनवेब ने इन-फ्लाइट ब्रॉडबैंड के लिए पैनासोनिक एवियोनिक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की, जो 2023 के मध्य तक एयरलाइंस को वनवेब की लगभग 70 एयरलाइनों को ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करेगा.
स्पेसएक्स ने अगले साल हवाईयन एयरलाइंस के विमानों के लिए स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्टिविटी की पेशकश करने की योजना बनाई है. जानकारी के लिए बता दें कि 2019 से अब तक स्टारलिंक ने 2000 से अधिक उपग्रहों को लॉन्च किया है यह पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी भी इसका नेटवर्क पूरी तरह से फैल नहीं पाया है. एलन मस्क की कंपनी कई देशों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मुहैया कराती है, जिसके लिए वह यूजर्स से हर महीने 110 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) चार्ज करते हैं. कनेक्शन के साथ कंपनी 599 डॉलर (करीब 45,700 रुपये) की एक डिश भी मुहैया कराती है, जिसके जरिए सैटेलाइट इंटरनेट की सेवा मिलती है. (एजेंसी से इनपुट के साथ)