मुरादाबाद. अब छोटे रेलवे स्टेशन पर भी पार्सल की बुकिंग कराई जा सकेगी रेलवे किसानों और छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखकर यह सुविधा पैसेंजर ट्रेन में शुरू कराने जा रहा है. यह व्यवस्था एक्सप्रेस ट्रेन की तरह निजी हाथों में ही रहेगी. मुरादाबाद रेल मंडल की 40 पैसेंजर ट्रेनों के पार्सल कोच को प्राइवेट कंपनी को देने जा रहा है.

अगस्त से यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है. पैसेंजर ट्रेनों में दो पार्सल कोच होते हैं. लंबी दूरी की कुछ पैसेंजर ट्रेनों में पार्सल बुक करने की सुविधा है. लेकिन अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों में अभी सुविधा नहीं है. बुकिंग भी बड़े स्टेशनों से ही की जा सकती है. छोटे स्टेशनों के आसपास के किसान और व्यापारी अपना माल शहर तक लाकर ही बाहर भेज पाते हैं. इसमें उन्हें अतिरिक्त खर्चा भी करना पड़ता है. मंडल में मुरादाबाद, चंदौसी गजरौला, मुअज्जमपुर, कोटद्वार, नजीमाबाद, मुरादाबाद रामपुर, चंदौसी, ऋषिकेश, चंदौसी, अलीगढ़ पैसेंजर सहित 40 ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध शुरू होने जा रही है. इससे खासतौर पर किसान अपनी उपज को दुरुस्त शहर तक भेज सकेंगे. इससे उन्हें दाम भी अधिक मिल जाएंगे अगस्त में पैसेंजर ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग सुविधा शुरू किया जाना प्रस्तावित है.

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में 40 पैसेंजर ट्रेनों के पार्सल कोच में बुकिंग की सुविधा के लिए कंपनी वैकेंसी से आवेदन मांगे गए हैं. सिर्फ पैसेंजर एजेंसी से आवेदन मांगे गए हैं. सिर्फ पैसेंजर ट्रेन रुकने वाले स्टेशनों को ही डी श्रेणी का माना जाता है.