मेरठ. मेरठ मेडिकल कॉलेज से अगर आप भी अपना उपचार कराने आते हैं. लेकिन लंबी-लंबी कतारों से परेशान है. तो ऐसे सभी मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें लंबी कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि मिनटों में ही उनका ओपीडी का पर्चा बन जाएगा. दरअसल, भारत सरकार द्वारा सभी अस्पतालों में देश का डॉक्टर ऐप लॉन्च किया गया है. जिसके माध्यम से मरीज खुद ही अपना विवरण कर पर्चा बना सकते हैं.
जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज सभी पर पर्चा काउंटर पर ही आभा काउंटर भी बनाए गए हैं. जोकि इस ऐप के द्वारा संचालित है. जैसे ही मरीज द्वारा अपना पूरा विवरण भर इस ऐप अपलोड किया जाएगा. उसके बाद उन्हें एक टोकन नंबर मिल जाएगा. जिसे आभा काउंटर पर दिखाते हुए तुरंत पर्चा प्राप्त कर सकते हैं. इसमें अभी तक जो पर्चा काउंटर वाले को डिटेल भरनी पड़ती थी. उससे समय बचेगा और मरीजों को आसानी से पचा उपलब्ध हो जाएगा.