बलिया। काम के बोझ तले दबे पुलिस के जवानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अब वे भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह सप्ताह में एक दिन आराम कर सकते हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से बलिया में साप्ताहिक अवकाश देने की योजना बनायी गयी है। पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत फेफना थाने से की गई है।

सप्ताह में एक भी दिन आराम नहीं मिलने का असर उनकी कार्यप्रणाली पर पड़ता है। वे तनावग्रस्त व चिड़चिड़े भी हो जाते हैं। इसको देखते हुए जिले में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की योजना बनायी गयी है। बताया जाता है कि अब पुलिस के जवानों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जायेगा ताकि वह एक दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें अथवा आराम कर सकें। इससे उनका मानसिक दबाव भी कम होगा।

अधिकारियों की मानें तो एक दिन की छुट्टी मिलने से पुलिसकर्मियों का चिड़चिड़ापन और तनाव खत्म होगा तथा वह पूरी ऊर्जा के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार वीकली रेस्ट के लिए रोस्टर बनाया गया है। थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या के हिसाब से सात चरणों में बांटकर साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा तथा उस तिथि को उनसे कोई भी राजकीय कार्य नहीं कराया जायेगा। हालांकि शर्त यह होगी कि पुलिसकर्मी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा आपात स्थिति में उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है।

एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि जिले के पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत फेफना थाने से की गई है। इसमें शर्त यह है कि पुलिसकर्मी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इससे पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्ति मिलेगी।