मुंबई। शिवसेना में बगावत के बाद महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी गांव आने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए अब एक और बुरी खबर आ सकती है। उद्धव ठाकरे की भाभी स्मिता ठाकरे के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने के बाद अब ठाकरे परिवार में भी बगावत की खबरों ने जोर पकड़ लिया है हालांकि स्मिता ठाकरे ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पुत्र वधू स्मिता ठाकरे के अचानक सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने के बाद ठाकरे परिवार में बगावत की खबरें जोर पकड़ने लगी है। स्मिता ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी है। जयदेव ठाकरे और उनके बीच तलाक हो गया था जिसके बाद से वह दोनों अलग रहने लगे थे।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के तीन बेटे थे जिनमें सबसे बड़े बेटे बिंदुमाधव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दूसरे नंबर के बेटे जयदेव ठाकरे हैं जबकि तीसरे नंबर के बेटे उद्धव ठाकरे हैं। स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कई नई चर्चाएं शुरू हो गई। उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद उनसे मुलाकात करने वाली स्मिता ठाकरे परिवार की पहली सदस्य है। मुलाकात के बारे में उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए स्मिता ठाकरे ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे पूर्व सैनिक हैं और अब सीएम बन गए हैं ऐसे में वह उन्हें बधाई देने के लिए गई थी उन्होंने कहा कि वह एकनाथ शिंदे के काम को पिछले कई सालों से देखती और जानती आई है।