नई दिल्ली: आम-आदमी को नए साल के मौके पर बड़ा झटका लगेगा. अब एटीएम के इस्तेमाल पर भी आम-आदमी की जेब ढीली होगी.

एटीएम के इस्तेमाल पर चुकाना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
RBI ने सभी बैंकों के एटीएम के इस्तेमाल पर अधिक चार्ज वसूलने के फैसले को मंजूरी दे दी है. अब ग्राहकों को फ्री ट्रांजेक्शन खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा.

अभी तक ग्राहकों से फ्री ट्रांजेक्शन खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चुकाने पड़ते थे. अब इस चार्ज को बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है.

यह चार्ज फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर वसूला जाएगा.

इसके अलावा भी अगर बैंक की तरफ से कोई एप्लीकेबल टैक्स है, तो उसे इस चार्ज से इतर वसूला जाएगा. एप्लीकेबल टैक्स ट्रांजेक्शन चार्ज में शामिल नहीं होगा.

हर महीने ग्राहकों को मिलते हैं इतने फ्री ट्रांजेक्शन
ग्राहकों को हर महीने से एटीएम के माध्यम से बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए 5 फ्री ट्रांजेक्शन दिए जाते हैं.

हालांकि ग्राहकों को मिलने वाले फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या इस बात पर भी निर्भर करती है कि ग्राहक किस तरह के शहर में रहता है. मेट्रो शहरों में ग्राहकों को एटीएम से सिर्फ तीन फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है.

वहीं अन्य शहरों के ग्राहकों को अपने बैंक से अलग बैंक के एटीएम से भी पांच फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है.

इसके अलावा फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद अगर आप एटीएम में अपना बैलेंस भी चेक करते हैं, तो आपको इसके लिए चार्ज चुकाना पड़ेगा. बैंक आपके खाते से इस ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपये वसूल कर सकती है.

इसी तरह अगर आप फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट भी चेक करते हैं, तो आपको इसके लिए चार्ज चुकाना पड़ेगा.

देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.