पुणे। कोरोना का टेस्ट घर पर ही हो सकेगा। इसके लिए आपको किसी अस्पताल में की लाइन में लगने और प्राइवेट लैब को पैसे देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। दरअसल, पुणे की एक कंपनी ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट कोविसेल्फ बनाई है। खास बात ये है कि इस किट से टेस्ट करने पर आपको 15 मिनट में नतीजे भी मिल जाएंगे। जानिए क्या है किट की कीमत ओर कब तक होगी बाजार में उपलब्ध, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं