मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी को लेकर तरह-तरह के कार्य किए जा रहे हैं. जिससे जिले को एक नई दिशा दिखाई जा सके और स्मार्ट सिटी की ओर अग्रेषित किया जा सके. इसी के तहत ई-बाइक योजना शुरू की गई थी. जिसका बहुत अच्छा फीडबैक आ रहा है. ई-बाइक योजना के शुरू होने से प्रदूषण में भी काफी हद तक नियंत्रण आया है, क्योंकि यह बाइक पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. अब लोग मात्र 450 रुपए देकर पूरे महीने इस बाइक का लुत्फ उठा सकते हैं.
के लोग अब मात्र वह 450 रुपये में महीने भर तक ई-बाइक का लुत्फ उठा सकेंगे. महानगर में विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था 15 अगस्त से लागू की जाएगी. साढ़े चार सौ के रेंट पर छात्र-छात्राएं ई-बाइक घर भी ले जा सकते हैं. किराया कम होने से छात्र-छात्राओं में ई-बाइक का क्रेज बढ़ेगा. अभी तक 999 रुपए प्रति माह के रेंट पर ई-बाइक दी जाती थी. वर्तमान में महानगर में 35 स्टेशनों पर साढ़े चार सौ ई-बाइक संचालित की जा रही हैं.
ई-बाइक की अच्छी सुविधा, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि हर स्टेशन पर 10 साइकिल उपलब्ध रहती हैं. खास बात यह है कि कोई भी नागरिक अपने नजदीकी स्टेशन से ई-बाइक उठाता है तो जरूरी नहीं है कि वह अपने उसी स्टेशन पर ई-बाइक को जमा करेगा. वह अपने नजदीकी स्टेशन पर जमा कर सकता है. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक, ई-बाइक पैडल के साथ 50 किमी और बिना पैडल के 20-25 किमी तक जा सकती है.