नई दिल्ली. दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए अब आप 31 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोई उपभोक्ता अगर 31 अक्टूबर तक पंजीकरण करा लेता है तो उसे सब्सिडी जारी रहेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी पाने के लिए तकरीबन 30 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, दिल्ली में सितंबर तक तकरीबन 47 लाख लोग सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं.
दिल्ली में बिजली सब्सिडी उन्हीं लोगों को अब मिलेगी जो इसके लिए अप्लाई करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि दिल्ली में 1 अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों पर सब्सिडी मिलेगी, जो बाकायदा आवेदन करके इसकी मांग करेंगे. दिल्ली में सस्ते दरों पर बिजली मुहैया कराने की पुरानी योजना 30 सितंबर तक ही थी. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको बिजली सब्सिडी मिलना जारी रहे तो अब आप 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
बिजली सब्सिडी के लिए दिल्ली सरकार जारी करेगी एक नंबर जारी होगा मिस्ड कॉल नंबर Electricity Bill, Subsidy on Electricity, Subsidy on Electricity Bill, Delhi News, Arvind Kejriwal, Subsidy on Electricity in Delhi, Subsidy, miss call, missed call, बिजली बिल, बिजली पर सब्सिडी, बिजली बिल पर सब्सिडी, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी, सब्सिडी के कौन हैं हकदार, केजरीवाल सरकार, मनीष सिसोदियादिल्ली में बिजली पर सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो विशेष रूप से इसकी मांग करेंगे.
जिन उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं लेनी है उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है एक अक्टूबर से उन लोगों का बिल पूरा आने लगेगा. हालांकि, 31 अक्टूबर के बाद भी आप आवेदन कर सकते हैं, लेकिन वैसे उपभोक्ताओं को अक्टूबर का बिल पूरा देना होगा. 31 अक्टूबर के बाद भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में अगर बिजली सब्सिडी के लिए नवंबर में आवेदन किया है तो आपको अक्टूबर तक का पूरा बिल भरना होगा. इसी तरह अगर आप दिसंबर में आवेदन करेंगे तो अक्टूबर और नवंबर दोनों महीने का पूरा बिल आपको भरना होगा.
गौरतलब है कि अब हर उपभोक्ता को साल में एक बार फॉर्म भरकर यह बताना पड़ेगा कि उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए कि नहीं. आपको बिजली सब्सिडी के लिए अब हर साल आवेदन करना होगा. दिल्ली में प्रति माह दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल भेजा जाता है.
वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. दिल्ली में लगभग 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 47 लाख को बिजली की सब्सिडी मिलती हैं. इनमें से 30 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य और लगभग 17 लाख को 50 प्रतिशत छूट मिलती है. पिछले महीने ही दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी पाने के लिए एक मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया था. इस मोबाइल नंबर पर आपको मिस्ड कॉल (Missed Call) करना है. अगर आपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल नहीं किया या फॉर्म भी नहीं जमा कराया तो आपका बिजली का सब्सिडी बंद कर दिया जाएगा.
दिल्ली में साल 2015 से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिल रही है. दिल्ली में एक महीने में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को 100% सब्सिडी मिलती है. राज्य में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 30.39 लाख है. वहीं, 201-400 यूनिट हर महीने खर्च करने वालों को 50% की सब्सिडी दी जाती है. दिल्ली के 5,818,231 बिजली उपभोक्ताओं में से लगभग 90 प्रतिशत या 3,039,766 को हर महीने शून्य बिल आता है और 1,659,976 उपभोक्ताओं को 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है.