नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सुविधा देने के लिए स्क्रूटनी का फॉर्म (UP Board Scrutiny Form) भी जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट अपने नंबर से खुश नहीं हैं और उनको लगता है कि उनके मुताबिक नंबर कम आए हैं ज्यादा आने चाहिए थे तो स्क्रूटनी का फॉर्म भर सकते हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि स्टूडेंट्स 12 जुलाई तक इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. 10वीं 12वीं के लिए स्क्रूटनी का फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
आवेदन शुल्क
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंटस को फीस देनी होगी. इसके लिए एक पेपर के लिए 500 रुपये की फीस देनी होगी. अगर आपको एक से ज्यादा सब्जेक्ट के स्क्रूटनी का फॉर्म भरना है तो आपको हर विषय के लिए अलग फीस देनी होगी.
स्क्रूटनी के लिए फीस चालान से जमा करनी होगी. जब आप चालान से फीस जमा कर देंगे तो आपको अपने ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर उसे रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालन में भेजना होगा. फॉर्म 12 जुलाई तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी और माध्यम से भेजा गया स्क्रूटनी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस साल यूपी बोर्ड 12वीं का 85.33 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज रहा है. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में कुल 9,80,543 लड़के और 9,28,706 लड़कियों को पास घोषित किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए 22,37,500 से ज्यादा उम्मीदवारों में से कुल 19,92,249 ने परीक्षा पास की है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 88.18 फीसदी रहा है. इस साल 25,20,734 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे. जिनमें से 22,22,457 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 10,53,257 लड़कियां और 11,79,488 लड़के हैं.