मेरठ. पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की सवा सौ करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की आज पुलिस कार्रवाई कर रही है। आज दोपहर दो बजे तीन थानों की पुलिस-फोर्स के साथ अधिकारी याकूब कुरैशी के सराय बहलीम स्थित आवास पर पहुंचे और यहां पांच सौ करोड़ की आलीशान कोठी की कुर्की की कार्रवाई शुरू कराई। वहीं आलीशान कोठी के अंदर का नजारा देखकर पुलिस अफसर भी चौंक गए।

पुलिस ने अंदेशा जताया है कि कार्रवाई से कुछ घंटे पहले हाजी याकूब के परिवार के सदस्य कोठी में ही मौजूद थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान घर में याकूब के नौकर और एक रिश्तेदार के अलावा कोई नहीं मिला है, जबकि ड्रॉइंग रूम में टेबल पर कपों में चाय मिली तो डीप फ्रिजर में मीट व खाने-पीने की अन्य वस्तुएं भी मिली हैं। पुलिस की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। आगे तस्वीरों में देखें ये बड़ी कार्रवाई।

मेरठ-हापुड़ रोड पर मीट फैक्टरी में अवैध रूप से मीट का कारोबार करने के मामले में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई के लिए मेरठ पुलिस सभी तैयारियों के साथ सराय बहलीम पहुंची। कई घंटे से पुलिस कुर्की की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

कुर्की की कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस अफसर कोठी के अंदर का नजारा देखकर भौचक्के रह गए। घनी आबादी वाले क्षेत्र में बनी हाजी याकूब की यह कोठी ऐश-ओ-आराम की हर सुविधा से लैस बताई गई है। पुलिस इस कोठी की कीमत पांच करोड़ रुपये बता रही है।

पुलिस के अनुसार हाजी याकूब की कोठी की कुर्की होने से पहले ही परिवार के सदस्य फरार हो गए। पुलिस को कार्रवाई के दौरान यहां एसी व पंखे ऑन मिले हैं। घर की किचन व फ्रिज में बना हुआ खाना व ड्रॉइंग रूम में टेबल पर खाने की प्लेटें, कपों में चाय मिली है। यही नहीं घर में रखे डीप फ्रिजर में काफी मात्रा में मीट रखा मिला है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां ईद के मौके पर जमकर पार्टी हुई होगी।

कहा जा रहा है कि परिवार को पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की पहले से ही जानकारी थी, क्योंकि कोठी के अंदर कई कमरों में ताले लगे मिले हैं। कई कमरों की अलमारियों में जेवर के खाली डिब्बे मिले हैं। बताया गया कि परिवार के सदस्य घर से महत्वपूर्ण कागजात, नकदी और जेवर लेकर कार्रवाई से एन पहले ही फरार हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने तालों को तुड़वाने के लिए कटर को बुलाया है।

हाजी याकूब की कोठी पर कुर्की की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। वहीं मौके पर मामले के विवेचक नरेश कुमार, एसपी चंद्रकांत मीणा, सीओ किठौर अमित राय, सीओ रुपाली राय, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस, लिसाड़ी गेट थाना पुलिस और पुलिस लाइन से स्पेशल फोर्स भी मंगाया गया है। तकरीबन पांच सौ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की जा रही है।

31 मार्च की आधी रात के बाद हापुड़ रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन एवं कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब पांच करोड़ कीमत का मीट पकड़ा गया था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपी बनाए थे।

इसी मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के घर सराय बहलीम पहुंचकर पुलिस ने आज कुर्की की कार्रवाई की है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं कुर्की की कार्रवाई की खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर भगा दिया।