लखनऊ. आज लगातार 110 वे दिन भी पेट्रोल.डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। लेकिन कई स्थानों पर अभी निजी कंपनियों के पेट्रोल पंपो पर ताले पडे़ हुए हैं। जिसमें मेरठ में रिलायंस और एस्सार के पेट्रोल पंप अभी भी बंद हैं। निजी कंपनियों के अनुसार उनको पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी घाटा उठाना पड़ रहा है। इस कारण से पंपो को बंद किया गया है। मेरठ में आज पेट्रोल की कीमत 96ः31 रुपये और डीजल का दाम 89ः49 रुपये प्रति लीटर है।

जबकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल के लिए 96ः57 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। पश्चिमी उप्र के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव की बात करें तो इस समय आगरा में पेट्रोल 96ः71 रुपये और डीजल 89ः87 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96ः58 रुपये और डीजल 89ः75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 96ः76 रुपये और डीजल 89ः93 रुपये प्रति लीटर है। मथुरा में पेट्रोल 96ः43 रुपये और डीजल 89ः58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

बता दें कि प्रतिदिन रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल.डीजल के नई कीमतें जारी की जाती हैं। अगर अपने शहर के पेट्रोल.डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो एसएमएस के माध्यम से आसानी से इसको जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना है। याद रहे कि हर शहर का कोड अलग.अलग होता है।