लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे, इस दौरान वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता उन्हें देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे. इसके बाद अखिलेश कार्यकर्ताओं के पास गए और उन्हें चुप कराया. फिर वो लिफ्ट की तरफ बढ़ गए.
मुलायम सिंह यादव यो सीसीयू से निकालकर आईसीयू में रखा गया है, लेकिन अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं है. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि मुलायम सिंह को जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है और विशेषज्ञों की एक टीम आईसीयू में उनकी देख-रेख कर रही है. बता दें कि रविवार दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है.