ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नई नवेली दुलहन शादी की पहली रात को ही मां बन गई और एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैली और सभी को आश्चर्यचकित कर गई. पूरा मामला थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव का है जहां शादी के बाद विदा होकर आई दुल्हन के पेट में दर्द उठा. जिसके बाद ससुरालीजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने दुल्हन को 7 महीने गर्भवती बताया. इसके बाद उसने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया.
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी सोमवार को सिकंदराबाद की रहने वाली युवती से हुई. और वह अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कर घर लाया. दूल्हा शादी के बाद पहली रात मनाने कामरे घुसा, उसके बाद ही दुल्हन के पेट में दर्द उठ गया. अचानक से उठे इस दर्द के बाद ससुरालीजान फ़ौरन नव विवाहिता को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच के बाद जब डॉक्टरों ने दुल्हन को प्रेग्नेंट बताया तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया.
दूल्हे के परिजनों का कहना है कि शादी होने से पहले लड़की का पेट फुला हुआ था. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन हुआ है, जिसकी वजह से ऐसा है. लेकिन जब उसने एक बच्ची को जन्म दिया तो पूरा मामला खुला. जैसे ही यह बात लड़की के परिजनों को पता चली तो वे उसे और उसकी बच्ची को अपने साथ ले गए. लेकिन पूरी घटना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई. फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि दोनों परिवारों में आपसी सहमति से विवाद को निपटा लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर कोई भी पक्ष शिकायत करता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने बात करते हुए यही बताया कि लड़के पक्ष के लोगों को बताया गया था कि कुछ समय पहले लड़की का पथरी का ऑपरेशन हुआ था जिसकी वजह से उसका पेट हल्का सा फूला हुआ है. लेकिन हमको यह अंदेशा नहीं था कि वह गर्भवती है. हालांकि दोनों परिवार वालों में आपसी सहमति बन गई है. लड़की पक्ष के लोग अपनी बेटी को अपने साथ ले गए हैं.