सहारनपुर। सहारनपुर शहर से सटे गांव शेखपुरा में एक युवक ने मामूली विवाद पर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका के भाई ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी कलीम मजदूरी करता है।

दो वर्ष पूर्व उसकी शादी थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव नथमलपुर निवासी शमा (22) के साथ हुई थी। पुलिस के मुताबिक एक सप्ताह से शमा अपने मायके जाने के लिए कह रही थी, लेकिन पति उसे मायके नहीं भेज रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था। पिछले दिनों कलीम की अपने सालों के साथ मारपीट हुई थी। मंगलवार की सुबह कलीम और शमा के बीच फिर विवाद हो गया।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि झगड़े के दौरान कलीम ने चाकू से शमा की गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया। पता लगते ही पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, लेकिन तब तक आरोपी पति और ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए।

पता लगा तो मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया। गांव नथमलपुर से शमा का भाई आसिफ और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आसिफ की तहरीर पर शमा के पति कलीम, देवर, जेठ सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोप लगाया कि शमा को कलीम व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे। मांग पूरी न होने पर कलीम ने शमा को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

दो माह का है बेटा
दंपती का दो माह का बेटा है, जिसका नाम अजूबर है। शमा की मौत पर अजूबर के सिर से मां का साया उठ गया। वहीं पिता कलीम के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई। एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल अजूबर को मायके पक्ष के लोगों की सुपुर्दगी में दिया जा रहा है।