मेरठ. शादी के दूसरे दिन विवाहिता प्रेमी संग मोटर साइकिल पर फरार हो गई। विवाहिता के पति ने स्वजन संग मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी का पीछा किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। युवती के पिता आरोपित के घर शिकायत लेकर पहुंचे, उनसे भी अभद्रता की गई। महिला के पति ने प्रेमी व उसके स्वजन के खिलाफ तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शौकत कालोनी में रहने वाले नौशाद की शादी बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के ग्राम समकोला निवासी रशीदा से हुई थी। विवाहिता का गांव के रहने वाले आसिफ से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

उसके बावजूद स्वजन ने युवती की शादी करा दी। शादी के दूसरे दिन रशीदा ने नौशाद के चाचा से मायके में बात करने का बहाना बनाकर फोन लिया और प्रेमी को मेरठ बुला लिया। तभी विवाहिता प्रेमी के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गई। जिसे नौशाद ने देख लिया और शोर मचा दिया। उन्होंने करीब तीन किलोमीटर तक उनका पीछा भी किया। उसके बावजूद दोनों का पता नहीं चला। नौशाद के मुताबिक युवती के स्वजन शिकायत लेकर आसिफ के घर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें अभद्रता करते हुए भगा दिया गया। मंगलवार को उन्होंने तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि दोनों बालिग है। अभी उन्होंने शादी नहीं की है। तहरीर प्राप्त हो गई है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।