मेरठ। मंगल पांडे नगर के रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक परितोष कुमार का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने एक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मुख्य प्रबंधक को रकम निकलने का पता चला। हालांकि दस हजार रुपये वापस भी आ गए। इसके बाद आनन-फानन में कार्ड को ब्लॉक कराया गया। मेडिकल थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुख्य प्रबंधक परितोष कुमार मंगलवार को मंगल पांडे नगर के पास एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गए थे। एटीएम के बाहर पहले से ही दो युवक खड़े थे। परितोष जब वह रुपये निकालने लगे तभी दोनों युवक भी अंदर आ गए। परितोष रुपये निकालकर चलने लगे तभी एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड गिरा दिया। इसके बाद चकमा देकर दूसरा कार्ड बदल दिया। वह रुपये निकालकर घर आ गए। थोड़ी देर बाद परितोष कुमार के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से एक लाख 80 हजार रुपये निकाले गए हैं। हालांकि 10 हजार रुपये वापस आ गए, लेकिन एक लाख 70 हजार रुपये वापस नहीं आए। सूचना पर पहुंची मेडिकल पुलिस ने एटीएम में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज निकाली, जिसमें दोनों ठग दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि कुछ माह पहले नौचंदी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी। दोनों फुटेज का मिलान किया गया। दोनों स्थानों पर इन्हीं ठगों ने वारदात को अंजाम दिया है।

दोनों घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया गया है, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।