नई दिल्ली. एक सफल बिजनेस आपको आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन दे सकता है। ऐसे में कई लोग अपनी नौकरी से तंग आकर नए बिजनेस को शुरू करने की योजना बनाते हैं। हालांकि, सही दिशा और संसाधनों के अभाव में वे अपने बिजनेस को एक वास्तविक रूप नहीं दे पाते हैं। अगर आप भी किसी नए बिजनेस को शुरू करके बंपर कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको सरकार की मदद भी मिलेगी। इसमें आपको मुर्गी पालन करना है। देश में बीते कुछ सालों में मुर्गी पालन का कारोबार काफी बढ़ा है। इसमें मुनाफा कमाने की संभावना काफी ज्यादा है। देश में कई लोग इस व्यवसाय के जरिए शानदार कमाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 5 से 9 लाख रुपये का निवेश करना होगा। अगर आप छोटे स्तर पर इस कारोबार की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आपको 1500 मुर्गियों का पालन करना होगा।
ऐसा करने पर हर महीने इस व्यवसाय के जरिए आप 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक जगह की तलाश करनी है।
इसके अलावा आपको पिंजड़े और बाकी जरूरी सामानों को भी खरीदना है। अगर आप 1500 मुर्गियों का पालन करना चाहते हैं। इस स्थिति में आपको इससे 10 फीसदी ज्यादा चूजों को खरीदना होगा।
इस व्यवसाय में आपको मुर्गियों के अंडों को बेचकर शानदार कमाई होगी। देश में पॉल्ट्री फार्मिेंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस व्यवसाय को शुरू करने वाले लोगों को 25 फीसदी की सब्सिडी दे रही है। वहीं अगर आप SC, ST वर्ग से आते हैं, तो इसे शुरू करने पर आपको 35 फीसदी की सब्सिडी मिल रही है।