उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए इस समय प्रचार जोरशोर से चल रहा है। बड़े नेता और राजनीतिक दल अपनी तरह से घोषणाएं कर लोगों को लुभा रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी और वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे लोग अपने स्तर पर ही तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। कई उम्मीदवार ऐसे वादे भी कर दे रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन और कानून के दायरे से परे हैं। मेरठ की नगर पंचायत सिवाल खास में एक उम्मीदवार ने ऐसा ही वादा किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर पंचायत सिवाल खास में एक निर्दलीय प्रत्याशी युवाओं से कह रहा है कि अगर उसको वोट दोगे तो एक साल तक फोन में रिचार्ज कराएगा। प्रत्याशी का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं चाहिए। अपने अल्लाह ईश्वर को साक्षी मानकर जो कहेगा कि मैंने वोट दी है। उसके फोन का रिचार्ज मैं कराऊंगा।
प्रत्याशी के इस वादे का कोई वीडियो सामने नहीं आया है लेकिन इसकी चर्चा हो रही है। ऐसे में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। जानी के थानाध्यक्ष राजेश कुमार कंबोज ने कहा है कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच कराएगी।