मेरठ। परीक्षितगढ़ के आसिफाबाद मार्ग स्थित गांव नारंगपुर के पास मंगलवार देर शाम दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय बालक समेत तीन घायल हो गए। घायलों में एक युवक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
गांव असीलपुर निवासी 28 वर्षीय परवेश पुत्र कर्मवीर मंगलवार शाम साढ़े सात बजे बाइक से परीक्षितगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। उसके पीछे गांव का ही सचिन पुत्र प्रमोद बैठा था। जैसे ही उनकी बाइक गांव नारंगपुर से आगे निकली तो उसकी सामने से आ रही अपाचे से टक्कर हो गई। जिसे पूठी निवासी आजाद मलिक पुत्र इरशाद चला रहा था। उसके पीछे उसका आठ वर्षीय चचेरा भाई आबिद पुत्र नौशाद बैठा हुआ था। आजाद गांव गेसूपुर से पूठी जा रहा था। बाइक की टक्कर से परवेश व आजाद को गंभीर चोटें आईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने परवेश को मृत घोषित कर दिया तथा आजाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, सचिन व आबिद को नगर स्थित अस्पताल मे भर्ती करा गया है। समाचार लिखे जाने पर शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जा सका था। परवेश पेशे से ड्राइवर था। उसकी सात वर्ष पहले शादी हुई थी व तीन साल का एक पुत्र है।