भोपाल । साइबर ठगों में कोई भावना तो होती नहीं, कोई आम आदमी कैसे-कैसे पैसे जुटाता है इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता बस उनको पैसे से मतलब है। एक मामला भोपाल के कोलार में सिंगापुर सिटी से आया है यहां एक साइबर ठग का शिकार हुई युवती ने 6वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने जांच में पाया कि युवती की मां ने उसकी शादी के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे। पैसों को युवती ने एक ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर दिया था। कंपनी से काफी दिनों तक पैसा कोई वापस नहीं आया, इसके बाद युवती तनाव में रहने लगी फिर उसने खुदकुशी कर ली।
मरने से पहले युवती ने भाई और पिता को मोबाइल पर मैसेज भी किया था, जिसमें लिखा था कि आपके आपके लिए रकम छोटी हो सकती है, लेकिन मेरे लिए यह बड़ी रकम है। हालांकि पुलिस के पास अभी ये मैसेज नहीं आया है।
इस मामले को लेकर कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि सिंगापुर सिटी कैंपस निवासी अदिति रघुवंशी (26) पिता प्रदीप रघुवंशी ने एमएड किया था। वह बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। रोजाना की तरह वह शनिवार सुबह वह छह मंजिला बिल्डिंग की छत पर वह घूमने गई थी।
जब अदिति काफी देर तक जब नहीं आई, तो भाई विवेक ने उसे तलाशना शुरू किया। इसी बीच, कैंपस के एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवती खून से लथपथ नीचे पड़ी है। जाकर देखा तो वह अदिति थी। उसे तत्काल जेके अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
टीआई ने बताया कि अदिति का परिवार चौथी मंजिला पर रह रहा है। चौथी मंजिल से वह कहीं से बाहर कूदने या गिरने की जगह नहीं है। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है।