लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने के बाद से भाजपा यूपी को लेकर बेहद सक्रिय है. यूपी के विकास से लेकर रोजगार और कई अहम मुद्दों पर बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में देश के लिए खेलने वाले खि​लाड़ियों के लिए नौकरी के बड़े विकल्प खोल दिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के 24 राजपत्रित पदों पर खिलाडियों की यूपी के 9 विभागों में सीधी नियुक्ति की जाएगी.

यूपी में खिलाड़ियों के लिए पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सरकारी पदों पर नियुक्तियां देने की तैयारी है. इसको लेकर पूरी तरह से खाका तैयार कर लिया गया है. मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के 24 राजपत्रित पदों पर खिलाडियों को यूपी के 9 विभागों सीधी तौर पर नियुक्ति दिए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसमें ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ के खिलाड़ियों को यह अवसर मिलेगा.

कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने 1 सितंबर 2020 के बाद से पदक जीता है उन खिलाड़ियों को सीधे अधिकारी बनने का मौका दिया जा रहा है. इसमें बीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी, नायब तहसीलदार के पदों पर 24 नियुक्तियां होंगी.

5 हवाईअड्डों के मेंटीनेंस का एमओयू
यूपी सरकार ने 5 हवाईअड्डों के मेंटीनेंस का एमओयू भी साइन किया है. कैबिनेट की इस पर मंजूरी के बाद अब यहां सभी हवाई अड्डे चलने लगेंगे. सरकार इसके लिए 7 करोड़ रुपया प्रति वर्ष मेंटीनेंस पर खर्च करेगी.

‘भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय को यूनिवर्सिटी का दर्जा
सरकार ने भातखंडे संगीत महाविद्यालय का नाम बदल कर ‘भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय किया. अब इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है. संगीत कला के अन्य महाविद्यालय अब इससे सम्बद्ध होंगे.

सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा प्रदेश महाधिवक्ता नियुक्त
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में जिन 13 फैसलों को पारित किया गया है उनमें सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा को प्रदेश में महाधिवक्ता नियुक्त किया. इसके साथ ही योगी कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का विधानमंडल बजट सत्र होगा.