उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साइंटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर, माइंस ऑफिसर और अन्य सहित 394 पदों (UPPSC Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ये पद उत्तर प्रदेश फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, यूपी भूविज्ञान और खनन विभाग, यूपी आयुष (यूनानी) विभाग और राज्य भर के अन्य विभागों सहित कई विभागों में उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों (UPPSC Recruitment) के लिए 14 जुलाई, 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखना होगा.
अगर आप भी इस भर्ती (UPPSC Recruitment 2023) अभियान के तहत इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, नीचे दिए गए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा से संबंधित तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, उनकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.