पीलीभीत. पीलीभीत में शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये तीनों युवक देर रात बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर हुआ है।

टिकरी माफी गांव के रहने वाले कुलदीप गंगवार, गांव रुरिया निवासी सूर्य प्रताप व कटकवारा निवासी दीपक गंगवार शादी समारोह में शामिल होने गए थे। तीनों दोस्त बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुधवार देर रात घर वापस लौट रहे थे। तभी बीसलपुर पीलीभीत हाईवे पर गांव पकड़िया के पास किसी वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद ये तीनों उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी वाहन चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना बीसलपुर पुलिस को दी। गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। उनके पास से मिले कागजातों के आधार पर पहचान हुई तो परिजनों को सूचित किया गया।

देर रात में ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अस्पताल में परिजन भी पहुंचे। परिजनों का कहना है कि ये तीनों गहरे मित्र थे। हर जगह एक ही साथ आना-जाना होता था। बुधवार को अपने ही दोस्त की शादी में गए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया।

इस संबंध में बीसलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शादी समारोह से लौटते समय युवकों को वाहन ने टक्कर मारी है। तीनों के शवों का पीएम कराया जा रहा है। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। वाहन चालक फरार है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी की तलाश की जाएगी। फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है।