यूपी। अमरोहा के कैलसा क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। उसका शव इंजन में फंसकर करीब पांच किलोमीटर दूर तक घसिटता चला गया। ट्रेन के कैलसा स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोगों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।

सोमवार सुबह दिल्ली से मुरादाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन करीब 9:30 बजे अमरोहा स्टेशन से आगे के लिए चली थी। जैसे ही ट्रेन देहात थानाक्षेत्र के गांव तेलीपुरा के जंगल में 22 नंबर खंभे के पास पहुंची तभी एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके बाद युवक ट्रेन के इंजन में फंस गया।

ट्रेन के चालक ने इसका ध्यान नहीं दिया। इंजन में फंसा शव करीब पांच किमी तक घसिटता रहा। जब ट्रेन कैलसा स्टेशन पर पहुंचीं तो प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने शव देखकर जानकारी चालक को दी। थोड़ी देर में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। शव इंजन में फंसा हुआ था। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी माहिर अब्बास जैदी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

जीआरपी कर्मियों ने शव को उतारा। काफी मशक्कत के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी दोनों टांग घिसटने से आधी खत्म हो चुकी थीं। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास जारी है। उसकी उम्र करीब 35 साल के करीब है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है। आसपास के गांव में सूचना देकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर शव उतारने की वजह से ट्रेन करीब आधा घंटा देरी से मुरादाबाद के लिए रवाना हुई।