अमृतसर। यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर आई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हुई है। पता चला है कि चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गत देर रात मेला देखने के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान अजनाला के गांव गुर्जर पुरा निवासी हरजिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी उसकी पत्नी काजल के रूप में बताई गई है जबकि जख्मी हुई युवती नेहा बताई गई है।

अजनाला के नजदीकी गांव चम्यारी के पास बीती देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे अमृतसर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मरने वाले तीनों लोग और जख्मी युवती एक ही परिवार से संबंधित थे।

चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात करीब साढ़े दस बजे अजनाला से फतेहगढ़ चूड़ियां की तरफ स्थिति गांव तलवंडी नाहर में मेला देखने जा रहे थे कि हादसे हो गया।

जानकारी के अनुसार हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी राजा सांसी का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी काजल के साथ अजनाला में रह रहा था। बीती रात उसकी पत्नी का भाई हरजिंदर सिंह और काजल घर में मौजूद थे। सभी को पता चला कि गांव तलवंडी नाहर में बाबा की मजार पर वार्षिक मेला चल रहा है।

इसके बाद वे चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात 10:30 बजे मेला देखने के लिए निकल पड़े। जब वह अजनाला से करीब 7 किलोमीटर दूर गांव चम्यारी मैं पुली पास पहुंचे तो उनका मोटरसाइकिल हादसा ग्रस्त हो गई। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नेहा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिलहाल, तीनों शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। अजनाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है।