सोमवार को हिन्दू संगठनों ने पुलिस की मदद से बिजनौर जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर से जम्मू जिला रियासी और तहसील माहौर के गांव परापर निवासी युवती रीना को बरामद किया है। साजिद वहां पर आठ साल से बाइक मैकेनिक का काम करता था और लोगों को उसने अपना नाम समीर बता रखा था। दो साल पहले उसने उसी गांव की रीना को दोस्ती के जाल में फंसा लिया और दो सितंबर 2020 को उसे बहला-फुसलाकर ले आया। युवती के साथ कोर्ट मैरिज की और नाम बदलकर रीना से मुस्कान रख दिया। पिछले साल लड़की के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ लड़की की तलाश में कई दिन तक डेरा डाले रहे थे। स्थानीय पुलिस के साथ लड़की को काफी तलाश किया था। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी।
बार-बार बदलता रहा जगह
जम्मू से लाने के बाद साजिद उसे लेकर अपने गांव नहीं गया और अलग-अलग जगहों पर किराए का मकान लेकर वहां रखता रहा। परिवर्तित नाम मुस्कान की अगर आस पड़ोस में पहचान हो जाती थी तो तभी आरोपी कमरा और जगह बदल लेता था। मुस्कान के पास जाते वक्त कभी फोन लेकर नहीं गया। पीड़िता अपने घर वालों से बात करने की जिद करती थी। उसे कभी भी फोन करने का मौका नहीं दिया। एक बार पड़ोसी का फोन लेकर बात करने की कोशिश की थी तो उसने तभी कमरा बदल लिया था। इसी तरह से लगातार नजरबंद किए रहा।
पिछले काफी दिनों से मुस्कान बीमार चल रही थी और बच्चे को जन्म देने वाली थी। जिसकी वजह से आरोपी शनिवार को उसे अपने गांव शहबाजपुर ले गया। जहां घर पर ही मुस्कान ने एक बच्चे को जन्म दिया। इलाज नहीं मिलने पर उसकी हालत खराब हो गई। गनीमत यह रही कि सोमवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कोतवाली देहात पुलिस के साथ शहबाजपुर पहुंच गए। जिन्होंने लड़की को बरामद कराते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लड़की बरामद होने की सूचना उसके परिजनों को जम्मू-कश्मीर में फोन पर दे दी है। लड़की के परिजन जम्मू-कश्मीर से कोतवाली देहात के लिए रवाना हो गए हैं।
पहले से शादीशुदा था साजिद
रीना से मुस्कान बनी पीड़िता को गांव शहबाजपुर आने के बाद जानकारी हुई कि साजिद पहले से शादीशुदा है और चार बच्चे हैं। बताया गया कि पीड़िता के भाई से दोस्ती कर साजिद ने उसके घर आना-जाना शुरू किया था। साजिद ने समीर नाम बताते हुए रीना से नजदीकी बढ़ाई। जिस वक्त वह बहला फुसलाकर लाया था तब पीड़िता की शादी तय हो गई थी। दो महीने बाद शादी होनी थी। साजिद ने दवाब बनाया और अपने साथ ले आया था।
सभी तथ्यों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना दे दी गई है।