चंडीगढ़। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब में एक बार फिर ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। हालांकि बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद लौट गया। पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने गांव में सर्च अभियान चलाया। हालांकि अभी तक कुछ नहीं मिला।
पंजाब में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। हालांकि मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारतीय सीमा में बीएसएफ चौकी बिसोके के पास आसमान में पाकिस्तानी मंडराता ड्रोन दिखाई देने पर बीएसएफ ने ईल्लू बम का इस्तेमाल किया। इसके बाद फायरिंग शुरू की। इस बीच ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने गांव में सर्च अभियान चलाया।
जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को बीएसएफ जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने चौकी बिसोके के पास आसमान पर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखा। इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की।
ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। शर्मा ने बताया कि उक्त इलाके में पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। बीएसएफ ने पुलिस को मंगलवार रात ढाई बजे सूचित किया। तीन थानों के 40 कर्मचारी और बीएसएफ के 20 जवानों ने सर्च अभियान चलाया।