मुम्बई. जय बच्चन का पैपराजी पर चिल्लाते हुए एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था, जिसमें तापसी पन्नू ने पैपराजी पर चिल्लाना शुरू कर दिया था. हाल ही जब तापसी, आयुष्मान खुराना की तरफ से आयोजित दिवाली पार्टी में पहुंची तो पैपराजी ने उनसे कहा, ‘आज मत चिल्लाना मैडम’. इस पर तापसी मुस्कुरा दीं और अपने अंदाज में जवाब दिया.

आयुष्मान खुराना ने हाल ही दिवाली के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में उनके कई खास दोस्त नजर आए. तापसी भी खास तौर पर इस पार्टी के लिए पहुंची थीं. जब वे अपनी कार से उतरीं तो पैपराजी ने अपने पिछले अनुभव के आधार पर कहा कि मैडम आज मत चिल्लाना. जब तापसी ने यह सुना तो पहले तो वह मुस्कुरा दीं. इसके बाद कहा, ‘आप ऐसी हरकतें नहीं करोगे तो नहीं चिल्लाऊंगी’. तापसी ने इसके बाद हंसते हुए कई पोज फोटोग्राफर्स को दिए.


तापसीने दिवाली पार्टी के लिए ट्रेडिशनल गेटअप लिया था. तापसी ने सिम्पल बन के साथ रेड कॉटन साड़ी पहनी थी, जिसकी बॉर्डर गोल्डन थी. इसके अलावा उन्होंने डिजाइनर पोटली और बड़े ईयरिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को बढ़ा रहे थे. गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर आने के दौरान तापसी पैपराजी पर भड़क उठी थीं. राजू श्रीवास्तव के निधन पर उनसे कुछ पूछा गया था तो उनका कहना था, ‘क्या बोलूं?’. इससे पहले उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर कहा था, ‘सवाल करने से पहले थोड़ा होमवर्क कर लेना. फिर बोलेंगे कि एक्टर को तमीज नहीं है, चिल्लाओ मत.’ तापसी के इस व्यवहार पर कई तरह की बातें होने लगी थीं.