मेरठ। मेरठ की बेटी ने रविवार को इतिहास रचते हुए क्रांतिधरा का नाम ऊंचा किया है।

दौराला के इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी ने बालिका वर्ग की 3000 मीटर की दौड़ 9 मिनट से पहले पूरा कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। नौ मिनट से भी कम समय में दौड़ पूरा करने वाली वह पहली भारतीय धाविक बन गईं हैं। उन्होंने जैक केम्प में साउंड रनिंग सनसेट टूर में 8ः57.19 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।