नई दिल्ली. रिजर्व बैंक लगातार नकली नोट को लेकर यूजर्स को सचेत करता रहता है. बावजूद इसके नकली नोट चलाने वाले नए-नए तरीके खोज ही लेते हैं. कई बार तो सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के दावे किए जाने लगते हैं. एक बार फिर 500 रुपये के एक खास तरह के नोट को नकली बताया जा रहा है. कई यूजर्स ने दावा किया है कि बैंकों ने भी इस तरह के नोट को लेने से इनकार कर दिया है. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर जैसे भूचाल आ गया और हर यूजर अपनी-अपनी आपबीती सुनाने लगे.
दरअसल, रिजर्व बैंक ने साल 2016 में 500 के पुराने नोट को बंद करके नए नोट जारी किए थे. तब आरबीआई का दावा था कि इस नोट को सुरक्षा के लिहाज से और भी मजबूत बनाया गया है, ताकि इसका नकली वर्जन न उतारा जा सके. इन सभी तैयारियों के बावजूद लोगों का दावा है कि बैंक उनके 500 रुपये के एक खास नोट को नकली बताकर लौटा रहे हैं.