नई दिल्ली. भारत में अधिकतर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह रेल यात्रा सस्ती और आरामदायक है. इसी वजह से भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी माना जाता है. दुनिया में भारतीय रेलवे चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में रेलवे स्टेशन की कुल संख्या भी करीब 8000 है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन कई बदलाव भी करता है. क्या आपको पता है रेलवे की ओर कई लोगों को किराए में भी छूट दी जाती है.

बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से दिव्‍यांग और मरीजों के साथ ही छात्रों को भी किराए में छूट दी जाती है. हालांकि कोविड 19 से पहले सीनियर सिटीजन को भी किराए में छूट दी जाती थी, लेकिन कोविड के दौरान इसे रोक दिया गया था. जिसे एक बार फिर से संसद में लागू करने की मांग की जा रही है.

रेलवे की ओर से किसान, दिव्‍यांग, स्‍टूडेंट, चिकित्‍सा व्‍यवसायी, शहीदों की पत्‍नी, पुरुस्‍कार प्राप्‍त लोगों को छूट मिलती है. फिलहाल स्‍टूडेंट, मरीज और दिव्‍यांग को छूट दी जा रही है. रेलवे के मुताबिक वरिष्‍ठ नागरिकों के किराए पर छूट को अभी रोका गया है, जो अनिश्चित समय के लिए है. इसे आने वाले समय में बहाल किया जा सकता है.

स्‍टूडेंट को छूट केवल स्‍लीपर और 2S क्‍लास के लिए दिया जाता है. जबकि ई टिकट के लिए यह छूट वैलिड नहीं की गई है. छात्रों को किराए के छूट के रूप में रिफंड आईआरसीटीसी द्वारा अगले दिन वापस किया जाएगा और डिजिटल तरीके से उसके खाते में जमा किया जाएगा.

– रेलवे लड़कियों को ग्रेजुएशन तक MST से सेकंड क्‍लास में फ्री में सफर करने की सुविधा देता है. वहीं लड़के 12वीं क्‍लास तक MST से सेकंड क्‍लास में फ्री में सफर कर सकते हैं. इसके तहत मदरसे के बच्‍चे भी शामिल हैं.
– जनरल कैटेगरी वाले स्‍टूडेंट्स के लिए सेकंड और स्‍लीपर क्‍लास के किराए में 50 फीसदी की छूट है. MST/QST रखने वालों को भी 50 फीसदी डिस्‍काउंट मिलता है.
– वहीं SC/ST कैटेगरी वाले स्‍टूडेंट्स को सेकंड व स्‍लीपर क्‍लास टिकट या MST/QST से सफर पर 75 फीसदी छूट है.
– भारतीय रेलवे 35 साल तक के रिसर्च स्‍कॉलर्स को रिसर्च से जुड़े कामों के लिए रेल सफर पर टिकट पर 50 फीसदी की छूट देता है. यह छूट सेकंड और स्‍लीपर क्‍लास से सफर करने पर मिलती है.
– वर्क कैंप में भाग लेने जा रहे स्‍टूडेंट्स या नॉन-स्‍टूडेंट्स को सेकंड और स्‍लीपर क्‍लास रेल टिकट पर 25 फीसदी छूट मिलती है.
– गांवों के सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों को साल में एक बार स्‍टडी टूर के लिए सेकंड क्‍लास की रेल टिकट में 75 फीसदी छूट मिलती है.

– भारत में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को भारत सरकार द्वारा आयोजित कैंप या सेमिनार में जाने के लिए ट्रेन से सफर पर सेकंड और स्‍लीपर क्‍लास टिकट में 50 फीसदी डिस्‍काउंट देता है.
– यह डिस्‍काउंट छुट्टियों में ऐतिहासिक और अन्‍य महत्‍वपूर्ण जगहों पर जाने के लिए भी मिलता है.
ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि के एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए रेल टिकट पर 75 फीसदी छूट है. यह सेकंड क्‍लास से सफर के लिए रहती है.
– UPSC और सेंट्रल स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशंस द्वारा आयोजित मुख्‍य लिखित परीक्षा देने वाले स्‍टूडेंट्स को रेल किराए में 50 फीसदी की छूट रहती है. यह सेकंड क्‍लास से सफर पर लागू है.