पटना : 20 दिनों के अंदर यह गृह मंत्री की तीसरी चुनावी सभा है। आज वह दो जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली रैली झंझारपुर और दूसरी रैली बेगूसराय में होगी। शाह भाजपा और जदयू के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे।
बेगूसराय में गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान तेज हवा के चपेट में आया। हालाकि हेलीकॉप्टर में तुरंत भर लिया उड़ान। दरअसल, बेगूसराय के जीडी कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गृह मंत्री पहुंचे थे। सभा को संबोधित करने के बाद वह हेलीकॉप्टर पर सवार होकर हो रहे थे तभी तेज हवा के कारण उनका हेलीकॉप्टर डगमगा गया। हालांकि हेलीकॉप्टर के पायलट में सूझबूझ के परिचय देते हुए फिर से हेलीकॉप्टर को बैलेंस में कर लिया और रवाना हुए।
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। इसमें सौ दिन में काला धन आ जाएगा। पेट्रोल-डीजल 𝟑𝟎 रुपया हो जाएगा? 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। हर साल दो करोड़ नौकरी या रोज़गार देंगे। हर एक परिवार को पक्का घर देंगे। 15 – 15 लाख खाते में यूं ही मुफ़्त में मिलेगा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नारा लगवाया कि चुप चाप लालटेन छाप।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में लोगो से वोट देने की अपील की। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा की लालू परिवार सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचता है। जबकि मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। न मैने आप अपने परिवार को आगे बढ़ाया और न ही प्रधानमंत्री जी ने अपने परिवार को आगे बढ़ाया।
झंझारपुर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है कि बिहार में ‘जातिवाद’ को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना। पीएम मोदी की जीत निश्चित है। ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर ‘घमंडिया गठबंधन’, इंडी गठबंधन की जीत हुई, तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या वे लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं? क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप ‘राहुल बाबा’ के बारे में भी सोच सकते हैं?”
सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को रोहिणी आचार्य नामांकन करने पहुंची। उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव भी दिखे। नामांकन के बाद लालू परिवार ने जनसभा को संबोधित किया। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं भाषण देने नहीं आई। मैंने घूम कर क्षेत्र को समझ रही हूं। मुझे किसी पर आरोप नहीं लगाना। मैंने विदेश की सभी सुख सुविधाओं को छोड़ मैंने सारण की जनता का हो जाने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी आज सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। नामांकन के बाद तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। छपरा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को लेकर सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है।
गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे। 20 दिनों के अंदर यह गृह मंत्री की तीसरी चुनावी सभा है। आज वह दो जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली रैली झंझारपुर और दूसरी रैली बेगूसराय में होगी। शाह भाजपा और जदयू के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे। दोनों जगह सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है। इधर, सीएम नीतीश कुमार आज तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह खगड़िया, मधेपुरा और अररिया में एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।