पैसे कमाने के साथ-साथ पैसे बचाना भी एक कला है. यह कला हर किसी को नहीं आती है इसलिए कई लोग मोटा वेतन पाकर भी महीने के आखिर में खाली हाथ रह जाते हैं. वहीं कुछ लोग सीमित आमदनी में भी अपने खर्चे पूरे करने के साथ-साथ मुश्किल वक्त के लिए बचत भी कर लेते हैं. आज हम ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बेहद कंजूस होते हैं.
मिथुन राशि के जातक बहुत सोच-समझकर पैसा खर्च करते हैं. वे बचत करने में भरोसा करते हैं और निवेश भी करते हैं. आमतौर पर ये लोग सादगी भरा जीवन जीते हैं और मुश्किल वक्त के लिए पैसे जमा करके रखते हैं.
सिंह राशि के जातकों की जेब से पैसे निकलवाना आसान नहीं होता है. ये लोग उपयोगी चीजों पर ही पैसा लगाते हैं. लेकिन जब बात इमेज की आए तो ये जेब ढीली कर देते हैं.
तुला राशि के लोग पैसों की बचत करने और बजट बनाकर चलने में अव्वल होते हैं. ये ऐसी जगहों से आसानी से निकल जाते हैं जहां पैसे खर्च करना पड़े. लेकिन ये फाइनेंशियल प्लानिंग में माहिर होते हैं और कम उम्र में ही तगड़ा बैंक बैलेंस बना लेते हैं.
कुंभ राशि के जातक बहुत मेहनती होते हैं और कड़ी मेहनत से खूब पैसा कमाते हैं. लेकिन जब बात पैसे खर्च करने की आए तो बहुत सोच-विचार करते हैं. वे पाई-पाई का सदुपयोग करने में भरोसा करते हैं. आमतौर पर ये लोग बेशुमार संपत्ति के मालिक होने के बाद भी बेहद सादा जीवन जीते हैं.