संभल। जुमा नमाज के वक्त निकल रहे होली के जुलूस के दौरान दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव में एक समुदाय के दो लोग घायल हुए हैं। बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद हालात पर काबू पाया गया।

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में हिंदू समाज के लोग होली का जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया के मस्जिद में रंग फेंका है। इस जानकारी के बाद मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हो गए और कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया। जुलूस में मौजूद पुलिस कर्मियों ने हालात संभालते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी।

मौके पर अपर जिलाधिकारी केके अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बवाल की जानकारी की। बवाली लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बवाल करने वाले लोग मौके से भाग गए। हिंदू समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं दूसरी ओर दो समुदाय के बीच हुए पथराव की जानकारी पर पूरे शहर में हड़कंप मचा नजर आया।