मुजफ्फरनगर। कुरथल गांव के ग्रामीण सुनील की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। उसका शव मेरठ-करनाल हाईवे पर ढाबा परिसर में पड़ा मिला था। घटना का खुलासा न होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर धरना दिया। हत्याकांड़ के खुलासे की मांग की। इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए तथा धरना समाप्त हुआ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी सुनील पुत्र रोहिताश सात मार्च को किसी काम के लिए घर से बाहर गया था। उसके के दो दिन तक लापता रहने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। नौ मार्च को सुनील का शव लहूलुहान अवस्था में मेरठ-करनाल हाइवे पर बंद पड़े ढाबा परिसर में पड़ा मिला था। उसकी बाइक व मोबाइल भी मौके से मिले थे। सुनील की हत्या किसी धारदार हथियार से वार कर की गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी।
घटना का खुलासा न होने से नाराज परिजन व ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर शनिवार को कोतवाली पहुंचे। ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल की काल डिटेल व लोकेशन आदि के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
शनिवार को ग्रामीणों को सूचना मिली कि पुलिस ने किसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस परिजनों को संतोषजनक जवाब नही दे रही है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्या का खुलासा नही हुआ है। ग्रामीणों ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर घटना के खुलासे की मांग की। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामनाथ ठाकुर, मोनू, भारत, बृजेश, राजेश, बृजपाल आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।